Skip to main content

इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही जवाब देने पर 99% तक बढ़ जाते है सफल होने के चांस



1 # अपने बारे में बताइये?

लगभग 95% प्रतिशत इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है | ये सवाल सुनने में तो बहुत आसान लगता है पर असल में सवाल सबसे मुश्किल होता है ।

इस सवाल का जवाब ही तय करता है की आपको नौकरी मिल पायेगी या नहीं | इस सवाल का जवाब ही आपको बाकी लोगों (जो इंटरव्यू देने आये होंगे) उनसे अलग करेगा । इस सवाल का अगर अपने गड़बड़ जवाब दिया, तो यह आपके जॉब इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को खत्म कर देगा ।


#क्या जानना चाहता हैं इस सवाल से इंटरव्यू लेने वाला


इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला आपका कॉन्फिडेंस लेवल, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स देखना चाहता हैं ।


#क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग


ज्यादातर लोग निम्नलिखित ग़लतियाँ करते हैं


जवाब देने के दौरान सोच-सोच कर बोलना

जवाब देने के दौरान हकलाना

जवाब में माता पिता आदि के बारे में बताना

अपना नाम बताने के बाद अपनी हॉबीज़ (या शौक) के बारे में बताना

ये कुछ आमतौर पर ग़लत तरीके से दिये जाने वाले जवाब हैं जो इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को कम करते है या ख़त्म करते हैं | इंटरव्यू लेने वाले को आपका घर कहा हैं, आपके कितने भाई बहन है इन सबसे कोई मतलब नहीं हैं | जवाब देने के दौरान हकलाना आत्मविश्वास की कमी को दिखाता हैं |



#क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका


सही जवाब में आप शुरू इंटरव्यू के शुरुआती 30 से 45 सेकंड में आपको अपना परिचय इस क्रम देना चाहिये


पूरा नाम → आप किस शहर से हैं → 10 और 12 किस बोर्ड से कितने प्रतिशत हासिल किये → कॉलेज की शैक्षिक योग्यता (किस ब्रांच और कुल कितने प्रतिशत हैं)


इसके बाद आप अपने बारे वो बात करें जो कंपनी के लिये महत्वपूर्ण हो मसलन जिस काम के लिये नौकरी का इंटरव्यू देने आये हैं, आप बताये की अपने वो काम कब किया है |


अगर नहीं लग रहा है पढ़ाई में मन तो ज़रूर जानें पढ़ाई करने के ये पांच मॉडर्न तरीक़े

2 # हमारी कम्पनी के बारे में क्या जानते है? या आपने इस नौकरी के बारे में कहाँ से सुना?

#क्या जानना चाहता हैं इंटरव्यू लेने वाला


इस सवाल के उत्तर के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता हैं की आप इस नौकरी के लिये कितना गंभीर हैं | वो ये जानना चाहता हैं की आप दूसरों से अलग कोई तैयारी कर के आये है या ऐसे ही बस इंटरव्यू देने आ गये है |


इस प्रश्न का उत्तर देने में वह लोग ज़रूर अटकते हैं जो होमवर्क करके नहीं आते या जिन्होंने ने कंपनी के बारे में कोई रिसर्च नहीं की |


#क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग


ज्यादातर लोग इस तरह के जवाब देते हैं जो इंटरव्यू लेने वाले पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाता


दोस्तों के द्वारा नौकरी के बारे में पता चला

आपकी कंपनी क्षेत्र में बेस्ट है (सिर्फ़ इतना काफ़ी नहीं हैं)

क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका


#आप सही जवाब कुछ इस तरह दे सकते हैं :


 आपकी कंपनी इस क्षेत्र में 5 साल से लीडर हैं | आपकी कंपनी 2017 में अवार्ड मिला हैं | आपकी पहुँच देश विदेश के इन क्षेत्रो में हैं | न्यूज़पेपर से जब मुझे यहाँ वैकेंसी के बारे में पता चलने पर मैं यहाँ आया | मुझे यकीन है की यहाँ काम करके बहुत मुझे कुछ सीखने को मिलेगा और मेरे अनुभव कंपनी के लिये बहुत लाभप्रद होंगे |


आप कंपनी के संघर्ष और उद्देश्य के बारे में भी बता सकते है | अगर आप किसी जॉब फेयर में आये हैं या जल्दबाज़ी में इंटरव्यू देने आयें है तो भी आप इंटरनेट के माध्यम से कंपनी की वेबसाइट में जाकर कंपनी के बारे में बेसिक जानकारी का पता लगा सकते हैं जो आपको इंटरव्यू में बहुत मदद करेगी |


3 # इस काम के बारे में क्या जानते हैं? या आपने यह काम क्यों चुना? या इस काम में करियर क्यों बनाना चाहते हैं?


#क्या जानना चाहता हैं इंटरव्यू लेने वाला


इंटरव्यू में अगला सवाल जिसके पूछे जानें की सबसे ज्यादा संभावना होती है वह है की अपने यही काम क्यों चुना या इस काम में करियर क्यों बनाना चाहते हैं |

इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता है की आप इस काम के प्रति कितना गंभीर हैं या इस काम में आप में कितनी दिलचस्पी रखते हैं ।


#क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग


कुछ ग़लत ज़वाबों के उदाहरण इस प्रकार हैं


• इस काम में बहुत पैसा है

• मैंने ग्रेजुएशन इस ब्रांच से किया है

• माता पिता का सपना था की मै ये काम करूँ

इंटरव्यू लेने वाले को अगर जरा भी ये लगता हैं की आप अपनी इच्छा से नहीं बल्कि किसी मजबूरी या लालच की वजह से नौकरी करने आये है तो ये एक नकारात्मक प्रभाव छोड़ता हैं | अगर आप पैसे के लिये या माता-पिता या किसी दोस्त के कहने पर यह नौकरी का करने तो भी यह बताने की ज़रूरत नहीं है |


#क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका


आपको अपने स्कूल और कॉलेज के अनुभवों को, इस नौकरी से जोड़ कर ज़वाब देना चाहिये | आपके उत्तर से ऐसा लगना चाहिये की आपकी काम में बहुत दिलचस्पी हैं | इंटरव्यू लेने वाले को ये बिल्कुल न लगे की आप किसी मजबूरी या किसी बातों में आकर यह नौकरी करना चाहते है |


#उदाहरण के लिये आपका जवाब कुछ इस तरह हो सकता हैं


• बहुत सारें लोगों के सामने मुझे बात करना बहुत उत्साह प्रदान करता है | स्कूल और कॉलेज में मैंने कई कार्यक्रम में अपनी कक्षा का प्रतिनिधित्व किया हैं | इस नौकरी के द्वारा मै अपने शौक को अपने करियर में बदलना चाहता हूँ और आपकी कंपनी के अनुभवी लोगों के साथ काम करना चाहता हूँ | मुझे यकीन हैं की मेरे अनुभव का इस काम में बहुत मदद करेंगे और कम्पनी को आगे ले जाने महत्वूर्ण भूमिका निभाएंगे |

इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर



4 # आपनी किसी खास योग्यता के बारे में बतायें? या आपमें सबसे बेस्ट क्वालिटी क्या है? या कम्पनी आपको क्यों ले?



#क्या जानना चाहता हैं इंटरव्यू लेने वाला


यह सवाल भी हर तरह के इंटरव्यू में अक्सर पूछा जाता है | इस सवाल के द्वारा इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपका मनोभाव जाँचना चाहता हैं | इस सवाल से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता हैं की आप अपने बारे में कितना सकारात्मक सोचते हैं और अपने आपके बारे में कितना अच्छी तरह जानते हैं ।


#क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग


कुछ साधारण जवाब इस प्रकार हैं


मैं मेहनती हूँ,

मैं देर रात तक या छुट्टियों में भी काम कर सकता हूँ

मैं मेहनती हूँ, ये बहुत ही आम जवाब है | मैं देर रात तक या छुट्टियों में भी काम कर सकता हूँ ये एक नकारात्मक प्रभाव देता हैं | इसका उत्तर का मतलब आप अपने काम का प्रबंधन (या समय प्रबंधन) ठीक से नहीं कर सकते हैं|


#क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका


हर एक इन्सान अलग-अलग योग्यता होती हैं | आपको अपनी योग्यता के अनुसार इसे सकारात्मक रूप से बताना चाहिये |


#इस सवाल के कुछ बेहतर उत्तर इस प्रकार हैं


किसी काम को शुरू करने से पहले मैं उस काम के लिये एक प्रॉपर प्लान बनाता हूँ फिर उस काम को कड़ी मेहनत से पूरा करने की कोशिश करता हूँ, मुझे लगता हैं मुझसे यही क्वालिटी मुझमे मैं बेस्ट हैं |

मुझे नये कामों को जल्द से जल्द सीखना अच्छा लगता हैं । साथ ही साथ उस काम में अपनी रचनात्मकता डालकर उसे और बेहतर बनाने में मुझे आनंद आता हैं ।

मैं लोगों के साथ आसानी से घुल मिल जाता हूँ और साथ ही साथ नये लोगो के साथ मिलकर काम करना मुझे बहुत पसंद है |


5 # आपनी किसी कमजोरी के बारे में बतायें?



#क्या जानना चाहता हैं इंटरव्यू लेने वाला


यह एक तरह टेढ़ा प्रश्न जो अक्सर इंटरव्यू में पूछा जाता है | इस सवाल के द्वारा भी इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपका मनोभाव जाँचने की कोशिश करता है | इस सवाल के द्वारा आपका धैर्य भी जांचा जाता है । इस सवाल का गलत तरीक़े से जवाब देने पर आप नौकरी हासिल करने से चूक सकते हैं |


#क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग


ये कुछ उत्तर हैं जो कभी नहीं देने चाहिये


मुझे गुस्सा जल्दी आता हैं

मुझे भूख बहुत लगती हैं

मेरे अंदर धीरज की कमी हैं

आपमें कोई कमज़ोरी हैं तो उसे बता कर आप ग़लती कर रहे हैं | आपको अपनी कमज़ोरी कभी भी नहीं बतानी चाहिये | आपको इस प्रश्न का जवाब भी इस तरह देना चाहिये की, उसमे भी आपका सकारात्मक रवैया जाहिर हो |


#क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका


मैं किसी काम को प्लान बनाकर जब उसे करता हूँ तो उसे और बेहतर बनाने के लिये कभी-कभी तय समय से ज्यादा वक्त ले लेता हूँ |

इस तरह के उत्तर से पता लगता है की आप अपने काम को हमेशा बेहतर करने के लिये प्रेरित रहते हैं और इस तरह आप अपनी कमज़ोरी में भी सकारात्मक रवैया दिखा रहें हैं।


6 # पिछली नौकरी क्यों छोड़ी ?


#क्या जानना चाहता हैं इंटरव्यू लेने वाला


यह सवाल उनसे पुछा जाता है जिन्होंने किसी कंपनी में काम किया हैं । यहाँ पर इंटरव्यू लेने वाला कई बातें देखेंगा, जैसे: आपका पुरानी कंपनी के लोगों के प्रतिरवैया या आप किसी मजबूरी वश तो काम छोड़ना नहीं चाह रहे इत्यादी ।

यह सवाल सबसे मुश्किल सवालों में से एक हैं और इसका जवाब बहुत ध्यान से देने की जरूरत होती हैं | इस सवाल का ग़लत तरीके से जवाब देने पर आपकी सारी मेहनत पर पानी फ़िर सकता हैं |


#क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग


कुछ गड़बड़ ज़वाब जो लोग अक्सर देते है


• पिछले ऑफिस में बहुत पॉलिटिक्स थी

• पिछली कंपनी के काम करने का तरीका सही नहीं था

• पिछले ऑफिस में सीनियर का बिहेवियर सही नहीं था

यह सब ज़वाब ऐसे हैं जो आपकी एक नकरात्मक छवि इंटरव्यू लेने वाले पर बना सकते हैं | हो सकता हैं आपको पिछले ऑफिस में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा | लेकिन उनके बारे में बताना आपकी छवि को ख़राब कर सकता हैं |


#क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका


इस सवाल का सही ज़वाब कुछ इस प्रकार दिया जा सकता हैं


• मैंने अपने करियर के लिये नयी संभावनाएँ तलाश रहा हूँ और नयी चुनौतियों का सामना करना चाहता हूँ| मै नये अवसर की तलाश कर रहा हूँ जहाँ मैं और अपनी स्किल्स को और बेहतर कर सकूँ |

आपके जवाब में आपका सकारात्मक रवैयाँ जाहिर होना चाहिये | जो भी बताएं उसे हंसमुख  होकर बताएं और सकारात्मक मोड़ पर लाकर बात खत्म करें | इस तरह से जबाब देकर हम दूसरी कम्पनियों की बुराई ना करते हुए बेहतर सैलरी की बात भी कह सकते है |




7 # कितनी सैलरी की उम्मीद करते है?



#क्या जानना चाहता हैं इंटरव्यू लेने वाला


इसके माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता है की आप कितनी सैलरी की उम्मीद रखते है। या किस सैलरी में आप कंपनी ज्वाइन कर सकते है।   इंटरव्यू में अक्सर ये सवाल सबसे आखिर में पूछा जाता हैं और यह सवाल भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं | अक्सर बहुत सारे लोग इसका सही से जवाब नहीं दे पाते ।


#क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग


कुछ ग़लत जवाबों के उदाहरण इस प्रकार हैं


मैं तो फ्रेशेर हूँ कुछ भी चल जायेगा

मुझे कोई भी सैलरी चलेगी

जो कंपनी का पैकेज हैं वही

पिछली कंपनी से बेहतर (कोई नंबर नहीं बताना)

इस तरह के जवाब हमे कभी नहीं देने चाहिये | आप अगर कोई भी सैलरी लेने को तैयार हैं इसका मतलब आप ख़ुद का और खुद के काम का विश्लेषण नहीं कर पा रहे है | हो सकता है आपको ज्यादा सैलरी मिलने वाली हो पर इस तरह का जवाब देकर आपने खुद ही अपनी सैलरी कम करा ली |


#क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका


इसका सही जवाब देने के लिये आपको इंटरनेट के माध्यम से रिसर्च करके रखना चाहिये | आप किस प्रोफाइल के लिये जा रहे हैं, उसकी मिनिमम, मैक्सिमम और एवरेज सैलरी कितना होती हैं ये आपको पता होना चाहिये | आप अपने ख़र्चों के हिसाब से एक रेंज भी बता सकते हैं | कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं


काम के अनुसार मुझे 18,000 से 20,000 रुपये के मासिक तनख्वाह की उम्मीद रखता हूँ, जो मार्केट में इस काम के लिये मिलने वाली एवरेज सैलरी भी है|

मेरे अनुभव और जो काम मैं करने वाला हूँ उसके अनुसार मैं 20,000 से 22,000 के मासिक वेतन की उम्मीद करता हूँ | मैं, घर का किराया या आने-जाने के ख़र्चों को देखू तो इतनी सैलरी मेरे लिये बहुत ज़रूरी है|

सारांश


ऊपर दिये गये प्रश्नों ऐसे हैं जो हर इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं | अगर आप ऊपर दिये गये सभी प्रश्नों के उत्तर तैयार कर लिये तो आपके इंटरव्यू में सफल होने की सम्भावना 99% तक बढ़ जायेगा | इसलिए किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले इन सवालों के उत्तर ज़रूर तैयार करे | आप को इन प्रश्नों के उत्तर देने की प्रैक्टिस शीशे के सामने खड़े होकर रोज करनी चाहिये जिससे आपका आत्मविश्वास बड़े, क्योंकि बॉडी लैंग्वेज इंटरव्यू बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं |

Instagram I'd

https://www.instagram.com/p/COsw64ZjS4l/?igshid=o87b6a8nvt7m


My YouTube channel

https://youtube.com/channel/UCpH3HAR0jN3-_LiJntXyflg

Comments

Popular posts from this blog

FARMING SIMULATOR 18 (APK+OBB ) FREE DOWNLOAD

FARMING SIMULATOR 18 APK+OBB Become a modern farmer in Farming Simulator 18! Become a modern farmer in Farming Simulator 18! Immerse yourself in a huge open world and harvest many types of crops, take care of your livestock - cows, sheep, and pigs - take part in forestry, and sell your products on a dynamic market to expand your farm! You have access to a huge selection of over 50 farming vehicles and machines, faithfully recreated from over 30 of the biggest names in the industry, including AGCO’s most respected brands: Challenger, Fendt, Massey Ferguson and Valtra. Drive and use brand new equipment and harvest sugar beet, potatoes, wheat, canola, corn, and for the first time sunflowers. With a deep and powerful simulation experience, a vast open world and a wide fleet of vehicles including brand new machines, Farming Simulator 18 invites you aboard the most complete handheld farming simulation ever created!  DOWNLOAD APK FILE SIZE-15.88 DOWNLOAD OBB FILE SIZE-138.42MB EXTRACT OBB...

GTA SAN ANDREAS LITE

  Grand Theft Auto: San Andreas is a 2004 action-adventure game developed by Rockstar North and published by Rockstar Games. It is the seventh game in the Grand Theft Auto series, following Grand Theft Auto: Vice City. It was released in October 2004 for PlayStation 2, and in June 2005 for Microsoft Windows and Xbox. GTA SAN ANDREAS LITE File size-300mb Rockstar Games brings its biggest release to mobile yet. Five years ago, Carl Johnson escaped from the pressures of life in Los Santos, San Andreas, a city tearing itself apart with gang trouble, drugs and corruption. Where filmstars and millionaires do their best to avoid the dealers and gangbangers. Now, it’s the early 90’s. Carl’s got to go home. His mother has been murdered, his family has fallen apart and his childhood friends are all heading towards disaster. On his return to the neighborhood, a couple of corrupt cops frame him for homicide. CJ is forced on a journey that takes him across the entire state of San Andreas, to sa...

SNAPTUBE

Download Snaptube on your Android phone right here and never run out of entertaining content on your phone. It is a freely available Android app that can help you watch or download media content from different sources. Mostly, Snaptube is used to download videos from popular apps, but there are so many things that you can do with it as well. After when you complete the Snaptube download, just install the application, and make the most of its features. You can also download videos from various social apps like Facebook, Instagram, Twitter, etc. Users can select a preferred resolution and format for the media that they wish to download. You can also load a video and save it as an MP3 file on your device. The best part is that to do Snaptube apk download, you don’t even need to root your device. Once you have installed the app, you can watch videos from different sources and even download them on your phone with a single tap. After you complete the Snaptube app download, follow these step...